रविवार, जनवरी 08, 2017

जीव के आठ मित्र

प्राणी के जीवन में आठ तरह के मित्र आते हैं, उनकी मित्रता से जीवन का समापन होता हैं !

जन्म के मित्र - माँ-बाप,

देह के मित्र - अन्न पान,

रोग के मित्र - औषधि,

आत्मा का मित्र - सत्य सद्गुण,

धर्म का मित्र - दया करुणा,

संग्राम का मित्र - भुजा का बल,

विदेश का मित्र - विद्या विनय,

अंत समय का मित्र - प्रसंशा, आलोचना,

💐💐💐💐💐

दूसरों की विशेषता देखते जाओगे तो, एक दिन विशेष आत्मा बन जाओगे !

💐💐💐💐💐

पारिवारिक कलह पांच स्तरों में होती हैं, मन, वाणी, हाथ, सड़क और न्यायालय तक चली जाती हैं !

💐💐💐💐💐

क्रोध बुद्धि का, घमण्ड ज्ञान का, लालच ईमान का और चिंता आयु का नाश कर देती हैं !

💐💐💐💐💐

https://m.facebook.com/deva.jangid2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा हैं

विशिष्ट पोस्ट

संत रामानंद जी महाराज के शिष्य

लोकप्रिय लेख