आज देवा जांगिड़ लेकर आया हैं कुछ अजीब बातें,
जो आपने पहले कभी ना सुनी और न पढ़ी होगी !
आपको पढ़कर बड़ा विचित्र लगेगा लेकिन, यह सत्य बात हैं !
आइये जानते हैं वो अनसुहे पहलु और देखते हैं कहाँ तक सही हैं !
1. हाथी को हर वस्तु दोगुनी बड़ी दिखाई देती हैं जैसे - छोटा बच्चा, एक आदमी जितना दिखता हैं !
2. हाथी के पैर में हड्डी नही होती हैं !
3. कछुए के दांत नही होते हैं !
4. सांप के कान नही होते हैं !
5. फ़्रांस में मच्छर नही होते हैं !
6. हमारे नाख़ून हमेशा 0.741 इंच बढ़ जाते हैं !
7. मानव शरीर में 206 हड्डियां होती हैं जो इस प्रकार हैं -
खोपड़ी में - 22,
कण्ठ में - 1,
दोनों हाथों में - 32, 32,
दोनों पैरों में - 31, 31,
धड़ में - 51,
दोनों कानों में - 3, 3,
8. जब आप झूठ बोलते हैं तब आपकी आँखे या तो ऊपर देखने लगती हैं या आपके बांयी ओर, आप उसके सामने नही देख सकते हैं !
ज्ञान समाप्त
Really amazing details
जवाब देंहटाएंrealy
जवाब देंहटाएं