कोई भी बात कम शब्दों में कहनी चाहिए,कम शब्दों में कही बात लोगों पर ज्यादा असर छोड़ती हैं !
आप जितने अधिक बोलेगें लोग आपको बड़बोला समझेंगे, आपके ज्यादा बोलने से आपकी बात के पीछे का सारा राज उजागर हो जाता है !
आपके ज्यादा बोलने से आपकी शक्ति का सामने वाला अंदाज लगा लेता हैं कि इसकी बात और इसमें कितना दम हैं!
दूसरी बात,
आप ज्यादा बोलकर अपनी ऊर्जा भी कम कर लेते हैं इसलिए कम शब्दो में काम की बात बोलें !
मेरे कहने का अर्थ यह नही कि, आप कठोर और तीक्ष्ण शब्दों का प्रयोग करें !
आप मधुर, सत्य और मुस्कराहट के साथ अपने शब्द कहें !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अच्छा हैं